कर्नाटक में 15 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए सोमवार को जारी मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 10 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। भाजपा के ए. शिवराम हेब्बर ने येल्लापुर में कांग्रेस के भीमन्ना नाईक को 31,000 मतों से हराया। भाजपा के के. सुधाकर ने प्रतिष्ठित चिकबल्लापुर सीट पर कांग्रेस के एम. अंजप्पा को 34,801 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
जीत से येदियुरप्पा खेमा खुश, करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक दल नेता एम सिद्धारमैया का इस्तीफा