दिल्ली में जिस जगह हुई थी 43 लोगों की मौत, वहां फिर लगी आग-हर तरफ धुआं

 दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में सोमवार को एक बार फिर आग लगने की खबर है, जहां रवीवार को भयानक आग लगने से 43 लोगों को जान गई थी। बताया जा रहा है कि यह आग उसी बिल्डिंग में लगी है जिसमें रविवार को लगी आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि इमारत की चौथी मंजिल में आग लगी है।


यहां एक घर में अवैध फैक्ट्री चल रही थी। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हैं। अनाज मंडी इलाका फिल्मिस्तान सिनेमा से सटा हुआ है और यहां से कुछ ही दूरी पर मॉडल बस्ती फायर स्टेशन हैं।
यहीं पर रविवार तड़के आग लगी थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गई थी।