विश्व धरोहर सप्ताह हुलास खेड़ा में एडीजीपी विजय कुमार ने किया उद्घाटन कहा बच्चों को उचित मार्ग दिखाना आवश्यक.

विश्व धरोहर सप्ताह हुलास खेड़ा में एडीजीपी विजय कुमार ने किया उद्घाटन कहा बच्चों को उचित मार्ग दिखाना आवश्यक.................................................. मोहनलालगंज 19 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक यातायात उत्तर प्रदेश श्री विजय कुमार ने कहा है कि हमें अपने बच्चों को उचित मार्ग दिखाना होगा उनकी शिक्षा के स्तर को बेहतर करना होगा ताकि वह कल देश का भविष्य बन सके श्री विजय कुमार आज मोहनलालगंज के पास स्थित हुलास खेड़ा के पुरातात्विक कार्यालय में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने के पश्चात समारोह को संबोधित कर रहे थे एडीजीपी श्री विजय कुमार ने कहा कि हमारे देश में व्यवस्था कुछ ऐसी है की कक्षा में अधिकतर टीचर कुछ बच्चों को चयनित कर उन्हें अच्छी शिक्षा देते हैं बाकी बच्चे देखते रह जाते हैं जबकि हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि मैराथन की दौड़ में 100 में से 99 बच्चों का चयन करना चाहिए उनमें से और अधिक अच्छे बच्चे मेधावी बच्चे समाज को प्राप्त होंगे किसी बच्चे को नाकारा और कमजोर कहना बहुत बड़ी भूल है क्योंकि वही बच्चा कल देश का भविष्य हो सकता है उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी पर इतना जोर देते हैं परंतु अब तक हमारा देश शेक्सपियर पैदा नहीं कर पाया यानी शेक्सपियर जैसा अंग्रेजी साहित्यकार पैदा क्यों नहीं होता यह सोचने वाली बात है आइंस्टीन का जिक्र करते हुए श्री विजय कुमार ने कहा कि आइंस्टीन चाहता था इंजीनियर बनना परंतु बना वह क्लर्क फिर उसने अपनी योजना तैयार की और विश्व का महान वैज्ञानिक बना जबकि टीचर उसको नाकारा साबित कर चुके थे इसी प्रकार बहुत सारे ऐसे उदाहरण हैं जिसे हम देखते हैं कि यह नाकारा है परंतु वही सफल होता है कक्षा 1 से कक्षा 12 और ग्रेजुएशन आदि शिक्षा का जिक्र करते हुए श्री विजय कुमार ने कहा कि जो बच्चे छोटी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करते हैं आगे चलकर वह इतना अच्छा प्रस्तुतीकरण नहीं कर पाते जितना वह बच्चे कर पाते हैं जो छोटी कक्षाओं में सबसे फिसड्डी थे वही  सर्वाधिक सफल होते हैं देखने में आता है कि कई बार किसी डॉक्टर को स्वर्ण पदक मिल जाता है तब वह अपने कोही और अपनी प्रैक्टिस को ही भूल जाता है और अच्छी प्रैक्टिस नहीं कर पाता क्योंकि प्रैक्टिस के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है जहां तक पढ़ाई का सवाल है प्रत्येक इंसान अगर लगन है तो डेढ़ वर्ष में ग्रेजुएशन कर सकता है शिक्षा की कोई आयु नहीं होती है आप कभी भी ले सकते हैं समारोह में मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों को विस्तार से समझाते हुए श्री विजय कुमार ने कहा कि कल आप लोग ही देश का भविष्य होंगे इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि एडीजीपी श्री विजय कुमार का भव्य स्वागत किया गया यहां पर श्री विजय कुमार ने कई मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया एवं सभी का आभार भी व्यक्त किया