महाना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सन 2014-15 मई उन्नाव में एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप डेवलपमेंट करने के लिए तत्कालीन सपा सरकार ने योजना बनाई थी जिसका ट्रांस गंगा उसको नाम दिया गया और 2002 से उसे कॉलोनी बना दी गई थी 2003 से इसको एक्विजिशन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी 2014 15 में तत्कालीन सपा सरकार ने पूरे प्रदेश में एक ट्रांस बंदा नाम के टाउनशिप को डिवेलप करने का एक दिव्य स्वप्न उत्तर प्रदेश की जनता को दिखाया था विशेषकर कानपुर उन्नाव की जनता को दिखाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बड़ी बड़ी बिल्डिंग होंगी जिसका उद्घाटन भी तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था उसका बकायदा प्रोमो भी जारी किया गया था कॉलोनी को डेवलप करके रेजिडेंशियल प्लॉट भी काटे गए थे जिसमें 2065 प्लॉट रेजिडेंशियल थे इतना बेहतरीन प्रोजेक्ट था जिसमें बैराज के पास का इलाका था जिसमें 17 86 लोगों ने उसमें पैसा जमा कराया है उसे लेने के इच्छुक रहे लेकिन उसमें जो किसानों का मामला था जो प्रारंभिक मुआवजा 151003 रुपए प्रति वर्ग मीटर 2010 में जो से 5 लाख 51 हजार तय किया गया के बाद सरकार आई अब तक 237 करोड रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है फिर भी उस समय कार्य नहीं प्रारंभ शुरू हो सका कई ऐसे ठेकेदार थे उसमें जिन्हें टेंडर दे दिए गए थे पर उनकी क्षमता भी नहीं थी कार्य करने की थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ तो किसानों ने उसे रोक दिया इसके लिए कुल 1144 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई थी इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है किसानों से बातचीत होती रही किसानों को जो लैंड किसानों से खरीदी गई थी उनको जो मुआवजा दिया गया था उसके अलावा 6% उसको कमर्शियल लैंड देने का भी वायदा किया गया था वहां के किसानों का हित है कि उस जगह को डेवलप किया जाए इस वजह से वहां व्यापारिक
महाना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सन 2014-15 मई उन्नाव में एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप डेवलपमेंट करने के लिए तत्कालीन सपा सरकार ने योजना बनाई थी जिसका ट्रांस गंगा उसको नाम दिया गया